राजस्थान

her life

अफ्रीकी दौरों से राजस्थानी ग्रामीण महिलाओं ने तोड़े सामाजिक बंधन 

शायद ही अपने राज्य से कभी बाहर गई राजस्थानी महिलाएं, पश्चिम अफ्रीका के माली की यात्रा से सम्मान अर्जित करती हैं और वहां की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के अलावा, रोटी बनाना और साड़ी पहनना सिखाती हैं।

her life

ग्रामीण रंगमंच ने टीके के लिए हिचकिचाहट की दूर

टीके को लेकर झिझक की भ्रांतियों को खत्म करने के बनाए मंच से, सटीक सन्देश की ताकत को साबित करते हुए, आदिवासी नृत्य और रंगमंच प्रस्तुतियों ने राजस्थान के उन लोगों को समझाने में सफलता पाई, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे।

her life

युवा ट्विचर बना मरुस्थल का बेहतरीन पक्षी-गाइड

पक्षियों के प्रति जुनून को लेकर, पक्षी-गाइड मूसा खान को उम्मीद है कि उनके काम से, थार रेगिस्तान में बिजली की तारों के कारण पक्षियों की बढ़ती मौतों के बारे में जागरूकता के लिए अन्य ट्विचर्स भी प्रेरित होंगे।

her life

किशोरी बालिकाओं में बढता कुपोषण: स्वस्थ भारत के अस्वस्थ युवाओ की कहानी बताता हुआ

कोरोना महामारी के इस दौर में ऐसी बहुत सी बीमारियां हैं, जो मानव जीवन को धीरे धीरे अपना शिकार बना रही हैं। महामारी के दौर में ऐसी समस्याओं पर सरकार एवं समाज का ध्यान कम ही जा रहा है| ऐसी ही एक व्यापक समस्या कुपोषण को है, जो युवाओं विशेषकर किशोरी बालिकाओं में काफी पाया जा रहा है। ऐसी ही परिस्थिति राजस्थान के ग्रामीण अंचलो में धीरे धीरे बढती जा रही है| इसके लिए सामाजिक रीती-रिवाज़ एवं जागरुकता की कमी के साथ साथ सरकारी कार्यक्रमों की पहुँच जिम्मेदार है|